Bank robbery in Davanagere, Karnataka: कर्नाटक में दावणगेरे के न्यामति में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) डकैती की जांच से खुलासा हुआ है कि मुख्य साजिशकर्ता ने टीवी धारावाहिक मनी हीस्ट तथा बैंक चोरी और डकैती से जुड़ी फिल्में देखकर वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी। एसबीआई की न्यामति शाखा में 28 अक्टूबर 2024 को खिड़की की ग्रिल निकालकर घुसे अपराधियों ने 17.7 किलोग्राम सोना चोरी कर लिया था।
इस तरह रची साजिश : पुलिस ने बताया कि विजय कुमार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, इसीलिए उसने वारदात को अंजाम दिया। उसने बताया कि बैंक ने अगस्त 2023 में उसे 15 लाख रुपए का कर्ज देने से मना कर दिया था, जिसके चलते वह बैंक से खफा भी था। पुलिस ने बताया कि टीवी धारावाहिक और फिल्मों के अलावा, यूट्यूब वीडियो देखकर भी उसने वारदात की साजिश रची।
गिरोह ने छह से नौ माह तक इसकी योजना बनाई और उसकी साजिश के बारे में किसी को भनक नहीं लगे, इसके लिए उसने काफी सावधानी बरती। विजय कुमार ने इस अवधि के दौरान लोहा काटने का औजार और गैस कटर सहित अन्य उपकरण खरीदे। विजय कुमार ने ऑक्सीजन सिलेंडर की क्रमांक संख्या को भी मिटा दिया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala