Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मर्डर या हादसा, अब पुलिस हलक से निकालेगी भावना सिंह की मौत का सच, दतिया से पुलिस के हत्‍थे चढ़े तीनों फरार आरोपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhavna Singh murder

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 27 मार्च 2025 (13:43 IST)
इंदौर में हुए सनसनीखेज हत्‍याकांड में अब पुलिस ने तीन आरोपियों को धर लिया है। तीनों आरोपी मध्‍यप्रदेश के दतिया से धराए हैं। बता दें कि इंदौर में भावना उर्फ तनु सिंह की आंख में गोली मारी गई थी। गोली लगने के बाद उसके साथियों ने ही भावना को बाम्‍बे अस्‍पताल में भर्ती कराया था, इसके बाद वे फरार हो गए थे।

पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी रखा था। हालांकि पुलिस ने गुरुवार को आरोपी स्वास्तिका, आशु यादव और मुकुल को दतिया से पकड़ा है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी भोपाल से थार जीप से भागे हैं। उन्‍हें दतिया से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी कि भावना को गोली कैसे लगी और क्‍या है पूरा घटनाक्रम।

मर्डर या हादसा, पुलिस लगाएगी पता : बता दें कि इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में मेकअप आर्टिस्ट भावना सिंह की गोली लगने के कारण मौत हो गई थी। भावना  इंदौर के महालक्ष्मी नगर में अपने दोस्त मुकुल, आशु और स्वास्तिक नामक युवती के साथ पार्टी कर रही थी। इसी दौरान भावना सिंह की आंख में गोली लगी थी। उसके दोस्त उसे अस्पताल इलाज के लिए ले गए और वहां उसे छोड़कर फरार हो गए। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई। भावना ग्वालियर की निवासी थी और वो मेकअप आर्टिस्‍ट थी। पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों की तलाश कर रही थी। हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी उसे अस्पताल में छोड़कर भागते हुए नजर आए थे।

10 हजार का इनाम किया था घोषित : बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है, ताकि वे विदेश न भाग सके।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत, 12 से अधिक की बिगड़ी तबीयत