Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore: आईडीए का बजट पेश, इंदौर में होंगे डेढ़ हजार करोड़ के काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore IDA

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 मार्च 2025 (18:38 IST)
तेजी से बढते इंदौर शहर में विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। ऐसे में इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) का बजट पेश हो गया है। इस साल एमआर-10 पर नए बस स्टेशन और वरिष्ठजनों के कॉम्प्लेक्स की सुविधा मिल जाएगी। 32 फ्लैटों के इस कॉम्प्लेक्स में वाहनों की पार्किंग के अलावा फिजियोथैरेपी कक्ष, एम्बुलेंस सेवा भी रहेगी।

275 करोड़ सड़क निर्माण पर खर्च: दरअसल, इंदौर IDA ने बुधवार को अपना बजट पेश किया है। बजट में बताया गया है कि इस साल सड़क निर्माण,स्टार्टअप पार्क, अनाज मंडी, ब्रिज सहित अन्य विकास कार्यों पर ढेड़ हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्राधिकरण ने 88 करोड़ फायदे का बजट पेश किया है। सबसे ज्यादा राशि 275 करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएगी। उज्जैन रोड से बाइपास को जोड़ने के लिए इस साल एमआर-12 सड़क बनाई जाएगी।

छह ब्रिज भी बनेंगे : आठ लेन की इस सड़क पर छह ब्रिज भी बनेंगे। मोरोद माचल क्षेत्र में एक अनाज मंडी भी बनाई जाएगी। फिर छावनी मंडी को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्राधिकरण संगीत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालयों में गैर योजना मद में सभागृह भी बनाएगा। इसके अलावा विद्युतीकरण पर 73 करोड़ और ब्रिजों के निर्माण पर 196 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बड़े आवासीय, व्यावसायिक, स्वास्थ्य और शिक्षा भू-उपयोग के प्लॉट भी बेचे जाएंगे।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि इस साल शहरवासियों को एमआर-10 पर नए बस स्टेशन और वरिष्ठ जनों के काम्प्लेक्स की सुविधा मिल जाएगी। 32 फ्लैटों के इस काम्प्लेक्स में वाहनों की पार्किंग के अलावा फिजियोथैरेपी कक्ष, एम्बुलेंस सेवा भी रहेगी।

कौन कौन से काम होंगे इस साल : सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क बनाया जाएगा। 20 मंजिला बिल्डिंग में छोटी कंपनियों को स्पेस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा एक कन्वेंशन सेंटर और एक होटल भी इस स्कीम में प्रस्तावित है। शहर में चार सीएम राइज स्कूल भी प्राधिकरण बनाएगा। इसके लिए बजट में 46 करोड़ रुपये रखे गए है। इस योजना में सरकार ने प्राधिकरण को निर्माण एजेंसी बनाया है। सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन रोड से बाइपास तक एमआर-12 सड़क बनेगी। इसमें एक बड़ा ब्रिज और छह छोटे ब्रिज भी बनेगी। यह सड़क आने वाले पचास वर्षों के लिए उपयोगी होगी। शहर में स्मार्ट आंगनवाड़ी और स्मार्ट प्रायमरी स्कूल भी प्राधिकरण बनाएगा। इसके अलावा अहिल्य लाइब्रेरी के प्रीतमलाल दुआ सभागृह का मरम्मत भी की जाएगी। टिगरिया बादशाह गांव में तालाब का सौंदर्यीकरण भी प्राधिकरण करेगा। इसके अलावा शहर के प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर व तुलसीराम मंदिर को भी प्राधिकरण संवारेगा।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Bazaar में तेजी पर लगा विराम, Sensex 729 अंक लुढ़का, Nifty भी रहा नुकसान में