उदयपुर। राजस्थान में बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात 2 समुदायों के बीच हुई आगजनी एवं पथराव की घटना में 2 पुलिसकर्मियों सहित 5 व्यक्ति घायल हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत महावर ने शुक्रवार को बताया कि शहर के खाटवाड़ा एवं गोरख इमली क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर कब्जे को लेकर गत रात 2 समुदायों के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। इस घटना में हुई आगजनी एवं पत्थरबाजी में 2 मोटरसाइकलों को भी आग के हवाले कर दिया। पथराव की घटना में 2 पुलिसकर्मी एवं 3 अन्य व्यक्तियों कोचोटें आई हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई है तथा अभी भी तनाव बना हुआ है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद एवं जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत सहित सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। क्षेत्र के 7 थानों में भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है। (वार्ता)