Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब बरखा दत्त और अर्णब गोस्वामी भिड़े

हमें फॉलो करें अब बरखा दत्त और अर्णब गोस्वामी भिड़े
, गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (13:23 IST)
पत्रकार बरखा दत्त ने अपने पूर्व सहयोगी अर्णब गोस्वामी की तीखी आलोचना की है। दरअसल,  गोस्वामी ने हाल ही में टाइम्स नाऊ के एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरता  की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने भारतीय मीडिया के एक वर्ग को भी निशाने पर ले लिया था। 
 
अर्णब ने मीडिया के इस वर्ग को छद्म उदारवादी करार दिया था और उनकी राष्ट्रभक्ति पर भी सवाल  उठाया था। उन्होंने कहा था कि ऐसे पत्रकारों को खुद से पूछना चाहिए कि क्या वे कारगिल युद्ध के  शूरवीरों पर बोलने और लिखने के काबिल भी हैं? उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े कुछ लोग जम्मू  कश्मीर में काम कर रहे और सेना के जवानों को भला-बुरा कह रहे हैं।
 
webdunia
अर्णब की इस बात मीडिया का एक वर्ग भड़क गया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी खोटी  सुनाई। हालांकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एनडीटीवी के  पत्रकार रवीश कुमार और जी न्यूज के रोहित सरदाना का पत्र युद्ध चला था। रवीश ने केन्द्रीय मंत्री  एमजे अकबर को खुला खत लिखा था, जवाब में सरदाना ने उन्हीं बिन्दुओं के आधार पर रवीश को  जवाब दिया था। खुद बरखा दत्त और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के बीच भी पिछले साल असहिष्णुता  के मुद्दे पर एक मंच पर तीखी नोक-झोंक हुई थी। 
 
बरखा दत्त ने अर्णब को आड़े हाथों लेते हुए ट्‍विटर पर लिखा कि टाइम्स नाउ मीडिया अन्य पत्रकारों  पर रोक लगाने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने और सजा दिलाने की वकालत कर रहा है। क्या  अर्णब पत्रकार हैं? मुझे शर्म आती है कि मैं उसी पेशे से हूं जिससे वे जुड़े हैं।
 
webdunia
बरखा ने आगे लिखा- वे पाकिस्तान परस्ती के बारे में लगातार बोलते हैं और जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के बीच गठबंधन, पाकिस्तान और हुर्रियत से बात करने के समझौतों पर एक शब्द नहीं बोलते। हालांकि बरखा को मीडिया की ओर से अच्छा समर्थन मिला। हालांकि कुछ लोगों ने अर्णब का खुलकर समर्थन भी किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रावत मंत्रिमंडल का विस्तार, नवप्रभात और भंडारी को दिलाई शपथ