नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह को अपनी ही रिवॉल्वर की गोली लगने की खबर है। उनके सिर में गोली लगी थी।
उन्हें जख्मी हाल में चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हरकीरत सिंह की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हरकीरत सिंह डिप्रेशन के शिकार थे। पिछले 15 साल से उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।
सेक्टर तीन पुलिस थाने के प्रभारी नीरज सरना ने कहा, 'हरकीरत (40) को उनके सिर में गोली लगी। उन्हें गोली कैसे लगी वर्तमान में अभी यह स्पष्ट नहीं है और हम उनके अभिभावकों से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।'
एसएचओ ने कहा कि हरकीरत लुधियाना जिले में एक गांव के सरपंच थे। परिवार के सदस्य उन्हें पोस्टगैज्युएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) ले गए जहां उनकी मौत हो गई।(भाषा)