Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंगाल की CM ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में आई चोट

बर्धमान से कोलकाता जाते समय हुआ तृणमूल कांग्रेस नेता का एक्सीडेंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंगाल की CM ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में आई चोट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , बुधवार, 24 जनवरी 2024 (16:26 IST)
Chief Minister Mamata Banerjee car accident: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का कार का कोहरे की वजह से बुधवार को एक्सीडेंट हो गया। हालांकि ममता को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उन्हें सिर में मामूली चोटें आई हैं। 
 
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी एक मीटिंग में हिस्सा लेकर बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं। बताया जा रहा है कि काफी कोहरा था और कार को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। अचानक कार में ब्रेक लगने के कारण ममता को सिर में चोट आई है। 
 
एक अधिकारी के मुताबिक पश्चिम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस समय चोटिल हो गईं जब उनकी कार को एक अन्य वाहन की टक्कर से बचाने के लिए अचानक रोकना पड़ा। 
 
बताया जा रहा है कि ममता को पहले हेलीकॉप्टर से कोलकाता लौटना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें सड़क मार्ग से लौटना पड़ा। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SEBI के नए खुलासा मानदंडों से ज्यादा एफपीआई नहीं होंगे प्रभावित