Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड विश्व कप फाइनल मैच पर लगा लाखों का सट्टा, 4 बुकी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड-न्यूजीलैंड विश्व कप फाइनल मैच पर लगा लाखों का सट्टा, 4 बुकी गिरफ्तार
अलवर , रविवार, 14 जुलाई 2019 (21:02 IST)
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्डकप फाइनल में सट्टा लगाते चार बुकी को गिरफ्तार किया है। 
 
पुलिस ने मौके से 11 हजार रुपए नकद एवं लाखों रुपए के हिसाब किताब की डायरी बरामद की है। इसके अलावा सट्टे के लिए काम मे लिए जा रहे 20 मोबाइल फोन, एक एलईडी एक लेपटॉप, दो कैलकुलेटर बरामद किए हैं। मौके से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किया गया है।
 
भिवाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आशियाना आंगन सोसायटी के फ्लैट नंबर 808 में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है।
 
इसके बाद शाम को फूलबाग थाना अधिकारी बालाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने दबिश दी और हर्ष यादव, धर्मेंद्र, लोकेश और भीम क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। इनमें तीन आरोपी हरियाणा के हैं जबकि एक अजीतगढ़ सीकर का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ENG vs NZ Live : इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जो रूट केवल 7 रन बनाकर आउट