Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, पार्टी चिह्न पर नहीं लड़े जाएंगे पंचायत चुनाव

हमें फॉलो करें भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, पार्टी चिह्न पर नहीं लड़े जाएंगे पंचायत चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (11:30 IST)
Punjab panchayat election : पंजाब के मंत्रिमंडल ने सरपंच और पंच के चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्नों पर नहीं लड़े जाने को लेकर नियमों में संशोधन का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक यह फैसला किया गया। ALSO READ: नशामुक्त गांवों को विशेष अनुदान देगी पंजाब सरकार, सीएम भगवंत मान ने की घोषणा
 
राज्य के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य गांवों में आपसी भाईचारे को और मजबूत करना है।
 
चीमा ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि इससे पहले, सरपंच और पंच के चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न पर लड़े जा सकते थे। लेकिन कैबिनेट ने फैसला किया कि अब आगामी पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न के बिना लड़े जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि पंजाब पंचायत चुनाव नियम, 1994 की धारा 12 में संशोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब गांवों में सरपंच और पंच के चुनाव राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं होंगे। सरपंच और पंच चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा केवल निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्नों का ही प्रयोग किया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद क्या बोले CM रेवंत रेड्‍डी?