Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भिवाड़ी में पुजारी की गोली मारकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें भिवाड़ी में पुजारी की गोली मारकर हत्या
अलवर , रविवार, 5 नवंबर 2017 (14:24 IST)
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में फूलबाग थाना क्षेत्र में बाबा मोहनराम मंदिर में दर्शन करने के बाद एक युवक ने मंदिर के पास बंशी धर्मशाला में ठहरे पुजारी चन्द्रपाल की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। 
 
पुलिस के अनुसार चन्द्रपाल यादव का मेरठ में एक निजी आश्रम है, जहां आरोपी सुमीत का परिवार भी आता रहता था। सुमीत को परिवार के यहां आने पर आपत्ति थी। पुलिस पूछताछ में सुमीत ने बताया कि चन्द्रपाल की उसकी बहन पर बुरी नजर थी। इसी से नाराज होकर वह शनिवार को अपने घर भिंडरावा, थाना मवाना (उत्तरप्रदेश) गया और वहां से बाबा मोहनराम धाम कालिखोलि (भिवाड़ी) पंहुचा। 
 
चन्द्रपाल भी यहां बंशी धर्मशाला में अपने श्रद्धालुओं के साथ ठहरा हुआ था। सुमीत ने वहीं उसके चरण स्पर्श किए और कुछ देर बातें करने के बाद नजदीक से उसे गोली मार दी जिससे चन्द्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने सुमीत को पकड़ लिया। 
 
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, मुंबई हवाई अड्डे से संदिग्ध आईएस आतंकी गिरफ्तार