भोपाल। मासूम के साथ रेप और हत्या के मुख्य आरोपी विष्णु प्रसाद को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने आरोपी विष्णु प्रसाद को पुलिस ने खंडवा के ओंकारेश्वर से गिफ्तार किया है। जहां से पुलिस उसको लेकर भोपाल आ रही है।
पुलिस विभाग के सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिफ्तार किया है। वहीं आरोपी की कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।
पुलिस जल्द से जल्द पूरे मामले की चालान रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। कानून मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा और कोशिश होगी की आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
इससे पहले पुलिस ने मासूम की हत्या के मुख्य आरोपी विष्णु प्रसाद पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था और उसकी तलाश में 20 टीमें भी अलग-अलग स्थानों पर भेजी थीं। भोपाल आईजी योगेश देशमुख स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे थे। आईजी देशमुख ने घटना के बाद दावा किया था कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।