पटना। बिहार विधानसभा परिसर उस समय सनसनी फैल गई जब शराब की कई खाली बोतल मिलीं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद उस जगह पर गए, जहां शराब की बोतलें पड़ी थीं। तेजस्वी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले करते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की।
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है। तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय जब विधानसभा की सुरक्षा इतनी कड़ी है। तब शराब के बोतलें मिलना यह बताता है कि बिहार में शराबबंदी नाकाम है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा परिसर में कितने धड़ल्ले से शराब की बोतल पहुंच गई।
अगर बिहार विधानसभा में बोतल पहुंच गई तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। जहां मुख्यमंत्री खुद बैठे हैं, वहां से यह स्थान 100 मीटर भी नहीं होगा। ऐसी जगह शराब मिलना बिहार सरकार की असफलता को दिखाता है।