मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना अंतर्गत इमली चौक इलाके में एक छात्रा के साथ 4 लोगों द्वारा रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मिठनपुरा थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने सोमवार को बताया कि 9वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात को पीड़िता के घर में अंजाम दिया गया तथा आरोपियों में एक कार्टन फैक्टरी का संचालक भी शामिल है। उन्होंने युवती के परिजनों की पिटाई की और उनका हाथ-मुंह बांधकर इस वारदात को अंजाम दिया।
राय ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराए जाने के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी। (भाषा)