Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में खुलासा, आरोपी को कतर से मिली क्रिप्टोकरंसी

हमें फॉलो करें बिहार में आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में खुलासा, आरोपी को कतर से मिली क्रिप्टोकरंसी
, रविवार, 24 जुलाई 2022 (11:45 IST)
पटना। पुलिस ने बिहार में आतंकवादी मॉड्यूल की जांच के दौरान दावा किया कि फुलवारी शरीफ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी को कतर से क्रिप्टोकरंसी के रूप में धन प्राप्त होता था।
 
पुलिस ने बताया कि फुलवारी शरीफ निवासी मारगुव अहमद दानिश (26) को भारत विरोधी विचारों का प्रचार करने के लिए कथित तौर पर 2 व्हाट्सऐप ग्रुप ‘गजवा-ए-हिंद’ और ‘डायरेक्ट जिहाद’ चलाने के आरोप में 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि दानिश को कतर स्थित संगठन ‘अल्फाल्ही’ से क्रिप्टोकरंसी के रूप में धन प्राप्त हुआ था।' फिलहाल मामले की जांच NIA कर रहा है।
 
जांच से यह भी पता चला है कि दानिश पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा था। वह एक पाकिस्तानी नागरिक फैजान के नियमित संपर्क में भी था। जांचकर्ताओं ने पाया है कि ग्रुप (गजवा-ए-हिंद) पर राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीक का अपमान करने वाले संदेश साझा किए जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दानिश ग्रुप का एडमिन था और कई अन्य विदेशी समूहों के संपर्क में भी था।
 
पुलिस ने 14 जुलाई को तीन लोगों को गिरफ्तार कर इस आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। एनआईए ने बुधवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में तलाशी ली और मामले के सिलसिले में असगर अली नाम के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 घंटे में मिले 20,279 नए कोरोना मरीज, इन 5 राज्यों में मिल रहे हैं सबसे ज्यादा केसेस