Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jharsugda bypoll Result : BJD की दीपाली दास ने 107198 वोट लाकर झारसुगुडा सीट पर बनाया नया रिकॉर्ड, पिता की हत्या के बाद लड़ा चुनाव

हमें फॉलो करें Jharsugda bypoll Result : BJD की दीपाली दास ने 107198 वोट लाकर झारसुगुडा सीट पर बनाया नया रिकॉर्ड, पिता की हत्या के बाद लड़ा चुनाव
, शनिवार, 13 मई 2023 (17:00 IST)
झारसुगुड़ा। Jharsugda bypoll : Jharsugda (झारसुगुड़ा)  सीट से बीजेडी (BJD) उम्मीदवार दीपाली दास (Dipali Das) ने जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है। दीपाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी (BJP)  प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी से 48721 वोट हराया। बीजेडी की इस भारी जीत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जीत से बीजेडी खेमे में उत्सव का माहौल है। दीपाली दास ने अपने पिता नवकिशोर दास का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
 
नव दास के मौत के बाद हुए उपचुनाव में उनकी बेटी दीपाली ने 48 हजार 237 मतों के अंतर से जीत हासिल की। खबरों के अनुसार दीपाली को 1 लाख 7 हजार 198 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी को 58,477 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार को महज 4,496 वोट मिले।
 
एएसआई ने पिता को मारी थी गोली : बीते 29 जनवरी को एएसआई गोपाल दास को गांधी चौक पर यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किया गया था क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को पास के एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होना था।
कुछ देर बाद नवदास मौके पर पहुंचे और वाहन से उतरते ही गोपाल ने नवकिशोर दास पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं। इलाज के दौरान स्वास्थ्य मंत्री का निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने बीजद उम्मीदवार दीपाली दास से फोन पर बात की और झारसुगुडा उपचुनाव में शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी।  Edited By : Sudhir Sharma


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन होता है नरेंद्र मोदी जो इधर आकर... जीत के बाद ये क्‍या कह दिया कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने?