Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Karnataka : सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग हुई तेज, CM आवास घेरने का प्रयास, BJP-JDS कार्यकर्ता हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Siddaramaiah

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बेंगलुरु , बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (23:56 IST)
BJP and JDS workers tried to surround CM Siddaramaiah's residence : कर्नाटक में विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी और जद (एस) ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में उच्च न्यायालय के फैसले के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग तेज करते हुए यहां उनके आवास कावेरी के घेराव का प्रयास किया।
 
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों ने कावेरी की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनका प्रयास विफल कर दिया। पुलिस ऐहतियात के तौर पर उन्हें हिरासत में लेते हुए बस में बिठाकर ले गई। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल जद (एस) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन कर कावेरी की ओर बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
उच्च न्यायालय ने एमयूडीए द्वारा सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को 14 भूखंड आवंटित करने में अनियमितताएं बरतने के मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ जांच कराने की राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मंजूरी को मंगलवार को बरकरार रखा था।
अदालत ने राज्यपाल के 16 अगस्त के आदेश की वैधता को चुनौती देने वाली सिद्धारमैया की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके तहत राज्यपाल ने भ्रष्टाचार निवारण (पीसी) अधिनियम, 1988 की धारा 17ए के तहत जांच को मंजूरी दी थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : शाजापुर में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान गोलीबारी, 1 की मौत, 7 घायल