Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेप और जबरन वसूली के आरोप में भाजपा पार्षद गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेप और जबरन वसूली के आरोप में भाजपा पार्षद गिरफ्तार
, रविवार, 22 जुलाई 2018 (15:49 IST)
यवतमाल (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के वणी नगर निगम के भाजपा पार्षद को पिछले 3 साल से एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने तथा उससे जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
 
पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी धीरज दिगंबर पाठे (29) को शनिवार को रात गिरफ्तार कर लिया गया। पाठे जिले के वणी शहर में वासेकर ले-आउट का रहने वाला है।
 
वणी पुलिस थाना के इंस्पेक्टर बालासाहेब खांडे के अनुसार पीड़िता भी उसी इलाके की रहने वाली है और उसने अपनी शिकायत में कहा कि वह बचपन से पाठे को जानती है। पाठे ने उससे शादी का वादा किया था। जब वह नाबालिग थी, पाठे तब से उसका यौन शोषण कर रहा था।
 
उसने कहा कि लेकिन जब मैं बड़ी हुई और मैंने उससे शादी करने से मना कर दिया तो उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने मुझसे हर्जाने के तौर पर 5 लाख रुपए मांगे। मुझे बदनाम करने के लिए उसने मेरे नाम से एक फेसबुक अकाउंट खोला और उस अकाउंट से आपत्तिजनक मैसेज भेजे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी को हराने के लिए कांग्रेस ने बनाया 'प्लान'