नागपुर। महाराष्ट्र में दूध उत्पादक किसानों ने राज्य सरकार की ओर से दूध के लिए 25 रुपए प्रति लीटर कीमत की घोषणा के बाद अपनी चार दिवसीय हड़ताल रोक दी है।
स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के नेता राजू शेट्टी ने गुरुवार रात इसकी घोषणा की। आंदोलन छेड़ने वाले शेट्टी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात के बाद यह बयान दिया।
डेयरी किसानों के संगठनों ने दूध की खरीद कीमत बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने 21 जुलाई से दूध आपूर्तिकर्ताओं को प्रति लीटर 25 रुपए देने की घोषणा की। (भाषा)