रामगढ़। रामगढ़ जिले में एक मांस कारोबारी की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर की हत्या कर दी। घटना के सिलसिले में एक स्थानीय भाजपा नेता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य व्यक्ति ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेता नित्यानंद महतो और संतोष सिंह को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी छोटू राम ने रामगढ़ अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। एक व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
हजारीबाग जिले के मनुआ गांव के निवासी 40 वर्षीय मांस कारोबारी को बृहस्पतिवार को भीड़ ने इस संदेह के चलते पीट-पीटकर मार डाला था कि वह अपनी गाड़ में बीफ ले कर जा रहा था। भीड़ ने गाड़ी को भी फूंक दिया था। यह घटना रामगढ़ शहर के बाजार टांड इलाके में हुई।
जिला प्रशासन ने गत शुक्रवार को तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया और आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश भी लागू किया। बहरहाल, रामगढ़ में स्थिति सामान्य हो गई है। अब भी जिले के 33 संवदेनशील स्थानों पर सुरक्षा बल मौजूद हैं। (भाषा)