Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महागठबंधन में दरार, जदयू ने किया राजद की रैली से किनारा

हमें फॉलो करें महागठबंधन में दरार, जदयू ने किया राजद की रैली से किनारा
पटना , रविवार, 2 जुलाई 2017 (10:53 IST)
पटना। बिहार के सत्‍ताधारी महागठबंधन में एक बार फिर उस समय दरार दिखाई दी जब नीतीश कुमार के जदयू ने राजद द्वारा की जा रही 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली से अलग रहने का फैसला किया। यह रैली 27 जुलाई को होने वाली है। 
 
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के अनुसार 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली राजद का आयोजन है। जदयू बतौर पार्टी इसमें शामिल नहीं होगर। लेकिन, जदयू सुप्रीमो और मुख्‍यमंत्री रैली का निमंत्रण मिलने पर व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने का फैसला कर सकते हैं।'
 
श्याम रजक के बयान से बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा सकती है। इसके पहले नोटबंदी, राष्‍ट्रपति चुनाव व जीएसटी जैसे बड़े राष्‍ट्रीय मुद्दों पर जदयू का स्‍टैंड महागठबंधन से अलग रहा है। 
 
राजद प्रवक्‍ता मनोज झा ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह रैली महागठबंधन की नहीं, राजद की है, जिसमें विभिन्‍न दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। जदयू पर विभिन्‍न मुद्दों पर अलग राय हो सकती है, लेकिन मिशन 2019 व महागठबंधन की एकता को लेकर कहीं कोई मतभेद नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब जीएसटी से तय होगी शेयर बाजार की दिशा