Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंगाल भाजपा नेता की 'टिप्स', ऐसे बन सकते हैं अच्छे नेता

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंगाल भाजपा नेता की 'टिप्स', ऐसे बन सकते हैं अच्छे नेता
, गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (19:43 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने गुरुवार को यह कहते हुए एक और विवाद खड़ा कर दिया कि बिना जेल गए कोई अच्छा नेता नहीं बन सकता है।
 
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख ने दावा किया कि सिर्फ घर पर बैठकर अच्छा नेता बनने की उम्मीद न करें। आप सभी को काम करना होगा। आपको सक्रिय होना पड़ेगा ताकि पुलिस आपको गिरफ्तार करने को मजबूर हो जाए। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों की धमकियों से डरे नहीं। जब तक आप जेल न चले जाएं, आप अच्छा नेता नहीं बन सकते हैं।
 
भाजपा सांसद घोष के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी का नेता होने के नाते उन्हें इस तरह का बयान देने में सावधानी बरतना चाहिए।
 
इस महीने की शुरुआत में भी घोष ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जिन सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, उन्हें भाजपा शासित राज्यों में कुत्तों की तरह गोली मार दी गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#Coronavirus तिब्बत से आया है कोरोना वायरस