Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु भाजपा में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु भाजपा में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं
, सोमवार, 15 मार्च 2021 (14:43 IST)
कोयंबटूर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु की भाजपा इकाई के प्रमुख एल. मुरुगन ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुने गए उम्मीदवारों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है, क्योंकि उनके कार्यकर्ता अनुशासित हैं। पी. श्रवणन को मदुरै उत्तर विधानसभा सीट से टिकट देने को लेकर पार्टी में नाराजगी के सवाल पर मुरुगन ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि कार्यकर्ताओं ने विचारधारा और अनुशासन का पालन करते हुए पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय का हमेशा समर्थन किया है।
मुरुगन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है और वे अनुशासित हैं। कई बार पृष्ठभूमि, ताकत और राजनीतिक कार्य को देखकर उम्मीदवार का चयन किया जाता है। मुरुगन ने बताया कि भाजपा 17 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और 3 अन्य उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक नीत राजग का तमिलनाडु में सत्ता में आना तय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में भाजपा के लिए प्रचार शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता यहां रैलियां करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरकार शोपियां में मारा गया आतंकवादी सज्‍जाद अफगानी