Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार्यकर्ताओं से बोला भाजपा विधायक, डराने वाले TMC नेताओं के हाथ, पैर तोड़ दो, वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें कार्यकर्ताओं से बोला भाजपा विधायक, डराने वाले TMC नेताओं के हाथ, पैर तोड़ दो, वायरल हुआ वीडियो
, रविवार, 14 नवंबर 2021 (07:51 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेता उन्हें आतंकित करते और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं तो वे उनके हाथ और पैर तोड़ दें। मजूमदार के इस बयान पर बवाल मच गया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
 
बनगांव दक्षिण से भाजपा विधायक मजूमदार ने यह भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में वह पार्टी के दुखी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे।
 
वीडियो में मजूमदार को अपने समर्थकों से यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अगर कोई टीएमसी नेता हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाता, अगर हमारे कार्यकर्ताओं को आतंकित करता है तो वह नेता सुरक्षित न लौट पाए। बस बहुत हुआ। आत्मरक्षा में उसके हाथ और पांव तोड़ दो और मेरे पास आओ। मैं वादा करता हूं कि आपके साथ खड़ा रहूंगा।'
 
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा कि यह भाजपा नेताओं की मानसिकता और संस्कृति को दिखाता है। हम ऐसी भाषा, शब्दों और धमकी की कड़ी निंदा करते हैं। इलाके में तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता से हताश होकर वह ऐसी धमकियां दे रहे हैं।
 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं रखती है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक ने ऐसी टिप्पणी की है तो यह स्थानीय टीएमसी नेता ए. सरकार द्वारा हाल में दी गई धमकियों पर प्रतिक्रिया है। (भाषा)
फाइल फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिटकॉइन स्कैम पर बवाल, भाजपा का दावा-नहीं हुआ कोई घोटाला, क्या बोली कर्नाटक पुलिस...