BJP MLA attacked in Manipur: इंफाल। मणिपुर के अशांतग्रस्त क्षेत्र से एक और खबर आई है। वह यह कि यहां भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे (Vungjagin Walte) पर गुरुवार के दिन इम्फाल (Imphal) में भीड़ ने हमला कर दिया है। भीड़ ने यह हमला तब किया, जब वे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात करके राज्य सचिवालय लौट रहे थे। विधायक की हालत गंभीर है।
फिरजावल जिले के थानलॉन से 3 बार के विधायक वाल्टे उस वक्त इंफाल में अपने सरकारी आवास जा रहे थे। इसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला किया। गुस्साई भीड़ ने विधायक और उनके ड्राइवर पर हमला कर दिया जबकि उनके पीएसओ भागने में सफल रहे। विधायक की हालत फिलहाल गंभीर है और इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में उनका इलाज चल रहा है। वाल्टे कुकी समुदाय से हैं। वे पिछली भाजपा सरकार में मणिपुर के जनजातीय मामलों के मंत्री थे।
राज्य के 8 जिले हिंसा की आग में जल रहे हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हिंसा प्रभावित जिलों में असम राइफल्स और सेना की कई कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। इस बीच, मणिपुर सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश सरकार ने दिए हैं। हिंसा के कारण 9000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
गैर-आदिवासी बहुल इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और विष्णुपुर जिलों तथा आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया। पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं।
कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा भड़कने के लिए भाजपा की सत्ता की भूख की राजनीति को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्वोत्तर के इस प्रदेश में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने पर ध्यान देना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर के लोगों से शांति और संयम बरतने की अपील भी की।
Edited by: Ravindra Gupta