कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हालिया उपचुनाव में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के बाद भाजपा की प्रदेश इकाई ने बुधवार को अपनी जिला इकाइयों से नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर घर घर तक पहुंचने का अभियान शुरू करने को कहा है।
यह निर्देश ऐसे वक्त आया है, जब केंद्रीय कैबिनेट ने मसौदा कानून को मंजूरी दे दी है और संसद में नागरिकता विधेयक पेश किया जाना है।
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने दिन में सभी जिला अध्यक्षों और शीर्ष नेताओं की आपात बैठक बुलायी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश बैठक में मौजूद थे।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संसद में इस विधेयक के रखे जाने और पारित होने पर इस महीने से ही हमें घर घर जाकर अभियान शुरू करने को कहा गया है। हमें इलाके और प्रखंड में हर घर जाकर संपर्क करने और लोगों को विधेयक के बारे में बताने को कहा गया है। लोगों तक पहुंचने के लिए छोटी छोटी जनसभाएं और संगोष्ठियां वगैरह भी करेंगे।
करीमपुर, कालियागंज और खड़गपुर सदन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को प्रदर्शन खराब रहा है।