कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का परिणाम क्या होगा यह तो अभी वक्त ही बताएगा, लेकिन भाजपा की 57 उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ ही यह तय हो गया है कि नंदीग्राम सीट पर इस बार बहुत ही 'हॉट' मुकाबला होने वाला है।
दरअसल, भाजपा ने कभी ममता बनर्जी के खास सिपहसालार समझे जाने शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से सीएम के खिलाफ उतार दिया है। खास बात यह है कि नंदीग्राम को शुभेंदु का गढ़ माना जाता है, ऐसे में वहां पर रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
एक समय ऐसा भी था जब बंगाल सरकार में अधिकारी की हैसियत नंबर 2 की हुआ करती थी और उन्हें ममता का काफी करीबी समझा जाता था। अधिकारी कुछ समय पहले ही टीएमसी छोड़कर भाजपा में आए हैं।
इसके साथ ही भाजपा की सूची में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा और आईपीएस अधिकारी भारती घोष का नाम भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जबकि, ममता बनर्जी पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।