नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को सुनहरा पल बताया।
उन्होंने ममता पर हमला करते हुए कहा कि एक पार्टी के लिए परिवार सर्वोपरि है और हमारे लिए देश सबसे पहले हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता भ्रष्टाचार और हिंसा से परेशान हैं।
नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं। त्रिवेदी गलत पार्टी में सही व्यक्ति थे, लेकिन अब वह सही पार्टी में हैं।
उन्होंने कहा कि दिनेश त्रिवेदी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है और उन्होंने एक वैचारिक यात्रा राजनीति में की है। सत्ता को दरकिनार करते हुए, विचार की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपना जीवन गुजारा है।
उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा और घुटन का हवाला देते हुए राज्यसभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की थी, हालांकि आसन की तरफ से उनकी इस पेशकश को यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि इसके लिए उन्हें समुचित तरीका अपना पड़ेगा।