Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP चली AAP की राह, दिल्ली में बुजुर्गों के लिए शुरू किया मुफ्त तीर्थयात्रा कार्यक्रम

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP चली AAP की राह, दिल्ली में बुजुर्गों के लिए शुरू किया मुफ्त तीर्थयात्रा कार्यक्रम
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (19:35 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बुजुर्गों और महिलाओं के लिए एक मुफ्त तीर्थयात्रा कार्यक्रम की शुरूआत की तथा पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने मथुरा-वृंदावन के लिए 4 बसों को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया।

भाजपा का मुफ्त तीर्थयात्रा कार्यक्रम दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) नीत सरकार की 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' की तर्ज पर है, जिसके तहत बुजुर्ग नागरिकों को देशभर की मुफ्त तीर्थयात्रा कराई जाती है। यहां कोंडली से 4 बसों को मथुरा, वृंदावन और गोवर्द्धन के लिए गुरुवार को रवाना किया गया, जिनमें करीब 200 बुजुर्ग नागरिक एवं महिलाएं सवार हैं।

सचदेवा ने कहा कि भारत की आत्मा तीर्थस्थलों में बसी हुई है और जब तक हमारा धर्म एवं संस्कृति बरकरार है तब तक हमारा अस्तित्व है। भाजपा की दिल्ली इकाई के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने कहा, आने वाले दिनों में हम वाराणसी और अयोध्या के लिए बसों को रवाना करेंगे।

भाजपा ने गैर लाभकारी समूह 'आओ साथ चलें' के सहयोग से इस कार्यक्रम की शुरूआत की है। मित्तल ने बताया कि तीर्थयात्रा कार्यक्रम पूरी तरह से नि:शुल्क है। भोजन और ठहरने के सभी इंतजाम गैर लाभकारी समूह के जरिए सुनिश्चित किए जाएंगे। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी ने की शाह से मुलाकात, नीतीश से मिलकर अटकलों को भी किया दूर