Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव को लेकर शिवसेना-भाजपा गठबंधन करेगा सीटों पर समझौते का ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव को लेकर शिवसेना-भाजपा गठबंधन करेगा सीटों पर समझौते का ऐलान
, सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (17:18 IST)
मुंबई। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा व शिवसेना में गठबंधन की संभावना है। इसी को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन आगामी आम चुनावों में सीटों की संख्या पर समझौते को लेकर अपना ऐलान सोमवार रात तक कर देगा।
 
एक अन्य शिवसेना नेता ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पहुंच कर इस समझौते पर अपनी मुहर लगाने का कार्यकम है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने पिछले सप्ताह ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की थी जिससे ऐसी चर्चा को बल मिला था कि केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ यह गठबंधन लोकसभा चुनाव में साथ आ सकता है।
 
ठाकरे सहित दूसरे शिवसेना नेता कहते रहे हैं कि पार्टी इन चुनावों में अकेले ही उतरेगी, लेकिन राउत ने कहा कि सोमवार शाम उद्धवजी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के समझौते की घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि शिवसेना और भाजपा ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में संयुक्त रूप से हिस्सा लिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरक्षाबलों के लिए खतरे की घंटी, कश्मीर में ही बने आतंकी ट्रेनिंग कैंप