Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP ने कश्मीर में पहली बार किसी सीट पर जीत हासिल की

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP ने कश्मीर में पहली बार किसी सीट पर जीत हासिल की
, मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (21:23 IST)
श्रीनगर। भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी क्षेत्रीय प्रभावशाली पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को कश्मीर की किसी सीट पर पहली बार चुनाव जीत दर्ज की। ऐजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोन्मोह- दो जिला विकास परिषद सीट जीती, वहीं ऐजाज अहमद खान ने बांदीपोरा जिले में तुलैल सीट जीतकर पार्टी को खुश होने का एक और मौका दे दिया।
 
हुसैन ने अपनी कामयाबी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी 
मेहनत को श्रेय देते हुए कहा कि डीडीसी चुनाव भाजपा और शेष दलों के बीच मुकाबला था। उन्होंने यहां एसकेआईसीसी स्थित मतगणना केंद्र के बाहर कहा कि यह भाजपा के लिए जीत है। दुष्प्रचार का पर्दाफाश हो गया है, क्योंकि लोगों ने प्रधानमंत्री और उनकी नीतियों में विश्वास जताया है। यह संदेश है कि कश्मीर में राष्ट्रवादी फल-फूल रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुख्य रूप से श्रीनगर जिले में बलहामा के शिया बहुल क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। हुसैन ने कहा कि भाजपा ने घाटी में क्षेत्रीय दलों के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी है, जो गुपकर नामक मंच पर एकसाथ आए थे। उन्होंने कहा कि वे सभी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर आए, क्योंकि वे इससे भयभीत थे। लेकिन इसके बाद भी भाजपा घाटी से सीटें जीती। अब उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। लोग विकास चाहते हैं और यह विकास के लिए वोट है।
 
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि गठबंधन सांप्रदायिक दुष्प्रचार कर रहा था, लेकिन यह जीत दिखाती है कि अब उसके लिए कोई जगह नहीं है। हुसैन ने कहा कि लोग विकास चाहते हैं और यह जीत हमें विधानसभा में सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत की खातिर प्रेरित करती है। श्रीनगर में डीडीसी चुनाव के लिए मतगणना पूरी हो गई है और आधी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं।
 
श्रीनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) शाहिद चौधरी ने कहा कि श्रीनगर जिले में चुनाव अधिकारियों ने सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों में जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए हैं और विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि अंतिम नतीजों के अनुसार 7 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं। पूर्व वित्तमंत्री अल्ताफ बुखारी नीत जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के उम्मीदवार 3 क्षेत्रों में विजयी रहे हैं। चौधरी ने कहा कि 4 राजनीतिक दलों- भाजपा, पीडीपीपी, नेकां और जेकेपीएम को 1-1 सीट मिली है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर नगर निगम वार्ड क्षेत्रों की 4 सीटों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं।
 
घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में भरोसा जताया : जिला विकास परिषद चुनाव (डीडीसी) में जीत दर्ज करने वाले पार्टी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए जम्मू-कश्मीर की भाजपा इकाई के महासचिव विबोध गुप्ता ने कहा कि घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया है। कश्मीर में पार्टी के प्रभारी गुप्ता ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नए कश्मीर की सोच और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति पर भरोसा जताया है।
 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे को मिली हार : कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर अहमद मीर मंगलवार को इस केंद्रशासित प्रदेश के अनंतनाग से जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव हार गए। नसीर अहमद मीर दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वेरीनाग निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी पीर शाहबाज अहमद से हार गए। नसीर अहमद मीर पहली बार चुनावी राजनीति में उतरे थे। उनके पिता व राज्य के पूर्व मंत्री 2015 से लगातार 2 बार से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। गुलाम अहमद मीर भी 2019 में अनंतनाग लोकसभा सीट से पिछला संसदीय चुनाव हार गए थे। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने हराया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान संगठनों ने कृषि मंत्री तोमर से की मुलाकात, कृषि कानूनों का किया समर्थन