Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Manipur Violence : मणिपुर में बीरेन सरकार को झटका, NDA के सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने वापस लिया समर्थन

हमें फॉलो करें N Biren Singh
, रविवार, 6 अगस्त 2023 (21:32 IST)
इंफाल। Manipur Violence : मणिपुर हिंसा के बीच बीरेन सरकार को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दल कुकी पीपुल्स अलायंस (KPA) ने मणिपुर में एन बिरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है। मणिपुर में हो रही हिंसा में बीते 3 महीनों में राज्य में जातीय हिंसा में 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
राज्यपाल अनुसुइया उइके को लिखे एक पत्र में केपीए प्रमुख तोंगमांग हाओकिप ने मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार से संबंध तोड़ने के पार्टी (केपीए के) फैसले की सूचना दी है।
 
हाओकिप ने पत्र में कहा है कि मौजूदा स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श करने के बाद, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह नीत मणिपुर सरकार के लिए समर्थन जारी रखने का कोई मतलब नहीं रह गया है।
 
उन्होंने पत्र में कहा है कि इसलिए, मणिपुर सरकार से केपीए अपना समर्थन वापस लेता है।
 
राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में केपीए के दो विधायक--सैकुल से के.एच. हांगशिंग और सिंघट से चिनलुंगथांग--हैं।
 
विधानसभा में भाजपा के 32 सदस्य हैं जबकि इसे एनपीएफ के पांच और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
 
विपक्षी विधायकों में एनपीपी के 7, कांग्रेस से 5 और जनता दल (यूनाइटेड) से 6 विधायक हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान