Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Blackout in Amritsar and Hoshiarpur of Punjab

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , सोमवार, 12 मई 2025 (23:39 IST)
India-Pakistan tension : पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर जिलों में सोमवार को एहतियाती ‘ब्लैकआउट’ उपाय लागू किए गए। जालंधर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। एहतियाती उपाय के तौर पर, सुरनासी के आसपास के कुछ इलाकों में लाइट बंद कर दी गई है, क्योंकि ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है। वहीं एहतियात के तौर पर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में स्कूल 13 मई को बंद रहेंगे। ये जिले हैं अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन। अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट और अमृतसर में कॉलेज और विश्वविद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे।
 
अधिकारियों ने बताया कि जालंधर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने रात 9:15 बजे एक संदेश में कहा, एहतियाती उपाय के तौर पर, सुरनासी के आसपास के कुछ इलाकों में लाइट बंद कर दी गई है, क्योंकि ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है।
हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक कोई (पूर्ण) ब्लैकआउट लागू नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है, जैसा कि सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है। वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं। पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है। सीमा से लगे अमृतसर में हवाई हमले का सायरन बजाया गया।
 
अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक संदेश में कहा, हम सतर्क हैं। हम ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने का आग्रह किया। अमृतसर प्रशासन ने नागरिकों से शांत रहने का आग्रह किया है। इसने कहा, बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी होने पर हम आपको सूचित करेंगे। घबराएं नहीं। होशियारपुर जिले में, दसूया और मुकेरियां में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए।
सोमवार को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सामान्य स्थिति देखी गई, बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमति बनने के बाद एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे। चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की 10 मई को सहमति बनी
 
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में 13 मई को बंद रहेंगे स्कूल : भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव समाप्त होने के बाद एहतियात के तौर पर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में स्कूल 13 मई को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ये जिले हैं अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन। अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट और अमृतसर में कॉलेज और विश्वविद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे।
 
हालांकि अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। गुरदासपुर, संगरूर और बरनाला जिलों में मंगलवार को स्कूल फिर से खुलेंगे। वहीं फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में एहतियात के तौर पर अगले 48 घंटों तक स्कूल बंद रहेंगे। पाकिस्तान की सीमा से सटे फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहे। पठानकोट और गुरदासपुर में कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद रहे।
पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सोमवार को सामान्य स्थिति देखी गई तथा बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव समाप्त होने के बाद एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे। जिला अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और सीमावर्ती जिलों में ‘ब्लैकआउट’ नहीं किया गया है।
 
हालांकि लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और शांत रहने का आग्रह किया गया है। सीमावर्ती जिलों में से पठानकोट में पाकिस्तान द्वारा कई ड्रोन हमले किए गए थे, जिन्हें भारतीय सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग