कानपुर। शहर के ग्रामीण क्षेत्र शिवराजपुर में बुधवार को एक कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हुआ जिससे कम से कम चार लोग घायल हो गए। पुलिस अभी कमरे के मलबे के नीचे कई और लोगो के दबे होने की आशंका जता रही है।
कटियार कोल्ड स्टोरेज में हुए धमाके के बाद बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। इमारत गिरने के बाद यहां से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा जिसके चलते भगदड़ मच गई। मलबा हटाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
एस पी (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में बुधवार को दिन में करीब साढ़े बारह बजे गैस का रिसाव शुरू हो गया। उसके बाद कोल्ड स्टोरेज में तेज धमाका हुआ और उसके बाद कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई। इस कोल्ड स्टोरेज से चार घायल लोगों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी कई लोगों के कोल्ड स्टोरेज के मलबे में फंसे होने की आशंका है। मलबा हटाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई हैं, जो राहत और बचाव का काम कर रही हैं।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज को अलर्ट कर दिया गया है। गैस के रिसाव के बाद आसपास के लोग भी अपने घरों से निकल आए और घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति है।
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शिवराजपुर के लल्ला कटियार का कटियार कोल्ड स्टोरेज गिर गया है। इसमें अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण भगदड़ मच गई थी लेकिन इस स्थिति को काबू में कर लिया गया है। प्रशासनिक टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। 11 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और अन्य और लोग भी अंदर हैं तो बचाव कार्य जारी है। एनडीआरअफ की टीम भी मौके पर आ रही है।