खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के राजगढ़ गांव में एक बांध के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रविवार को किए गए विस्फोट से उछले पत्थरों से कथित रूप से 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पंधाना के ग्राम राजगढ़ में जहां बांध का निर्माण हो रहा है, ठेकेदार द्वारा विस्फोट कराने के दौरान उछले पत्थरों की चपेट में 12 वर्षीय लड़की आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि विस्फोट से उछले पत्थर मृतक की बहन, जो घर के बाहर बैठी हुई थी, को भी लगे और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु खंडवा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंधाना पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।