Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में बड़ा हादसा, वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से 14 की मौत

हमें फॉलो करें harni lake

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (19:22 IST)
harni lake
गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) के हरणी झील (Harni Lake) में एक नाव पलटने से 5 की मौत हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 2 शिक्षक और 3 छात्र शामिल हैं, जबकि अभी भी सात छात्र लापता बताए जा रहे हैं।  मीडिया खबरों के मुताबिक वडोदरा के हादसे में मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है। इसमें 12 बच्चे और 2 शिक्षकों हैं। गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी वडोदरा पहुंच गए हैं। नाव संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर घटना पर दु:ख जताया है।
दमकलकर्मी बचाव कार्य में लगे गए हैं। वडोदरा के कलेक्टर ए बी गोर और पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत मौके पर पहुंचे गए हैं। प्राथमिक जांच में वडोदरा नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। 
webdunia

क्षमता से अधिक थे बच्चे : न्यू सनराइज स्कूल के बच्चे शहर के हरणी स्थित मोटनाथ झील की सैर के लिए पहुंचे। उस वक्त नाव में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे और झील का चक्कर लगा रहे थे, इसी दौरान नाव अचानक पलट गई और छात्र झील में डूब गए। 
 
तुरंत पहुंची टीम :  अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल अग्निशमन विभाग द्वारा बच्चों को बचाया जा रहा है। 
 
7 बच्चों का चल रहा है इलाज : डिप्टी मेयर चिराग बारोट ने मीडिया को बताया कि यह पता चला है कि जिस नाव पर बच्चे नौकायन कर रहे थे वह पलट गई है, लेकिन मुझे और कुछ नहीं पता। उनमें से 11 को बचा लिया गया है। 7 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे सुरक्षित हैं। 
 
सीएम पटेल ने जताया दु:ख : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा के हादसे पर ट्वीट कर कहा कि वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से बच्चों की डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है। सिस्टम को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 314 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 110 अंक टूटा