Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वडोदरा के डॉक्टर हुए हैरान, मरीज के पित्ताशय से निकालीं 1,628 पथरियां

हमें फॉलो करें वडोदरा के डॉक्टर हुए हैरान, मरीज के पित्ताशय से निकालीं 1,628 पथरियां
वडोदरा , शनिवार, 29 जुलाई 2023 (10:46 IST)
1,628 stones removed from the patient's gall bladder: वडोदरा शहर में एक मरीज के पित्ताशय (gall bladder) से रिकॉर्डतोड़ 1,628 पथरियां (stones) निकाली गई हैं। मरीज के पित्ताशय से इतनी बड़ी संख्या में पथरी निकलते देख डॉक्टर भी अचरज में पड़ गए। हालांकि इतनी सारी पथरियां होने के बावजूद मरीज को कोई अन्य गंभीर समस्या नहीं हुई है और अब ऑपरेशन (operation) के बाद उसकी हालत ठीक है।
 
webdunia
वडोदरा के नवायार्ड इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय मोहम्मद खालिक पठान फैब्रिकेशन के कारोबार से जुड़े हैं। जब उन्हें पित्ताशय में पथरी का पता चला तो वे तुरंत निदान के लिए अस्पताल में भर्ती हुए। यहां लेप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए उसके पित्त की पथरी को निकालने का निर्णय लिया गया और गुरुवार को युवक की सर्जरी की गई जिसमें पित्ताशय से 1,628 पथरियां निकाली गईं। चिकित्सा इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में पथरी निकालने का यह पहला मामला है।
 
लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. ललित मचार, डॉ. जीतेन्द्र मिस्त्री और एनेस्थेटिस्ट डॉ. तुषार चौकसी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। डॉक्टरों का मानना ​​है कि अत्यधिक वसा, मांस और फास्ट फूड का सेवन पित्त की पथरी बनने का मुख्य कारण है। इसके अलावा मेटाबॉलिक प्रक्रिया में रुकावट के कारण पित्ताशय में पथरी हो जाती है।
 
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए निकाली गई पथरी को गिनने में स्टाफ को 3 घंटे से ज्यादा का समय लग गया जबकि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में करीब 2 घंटे का समय लगा। फिलहाल मोहम्मद खालिक पठान की तबीयत में सुधार है और वह काफी स्वस्थ है।

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोकारो में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ताजिया