Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुवाहाटी/सिलचर , रविवार, 17 नवंबर 2024 (00:17 IST)
Manipur violence News : मणिपुर के जिरीबाम जिले में बरामद किए गए 3 बच्चों समेत 6 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज (SMCH) लाया गया, जबकि सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 कुकी-जो युवकों के शव को शनिवार को हेलीकॉप्टर से असम के कच्छार जिले से चुराचांदपुर ले जाया गया।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दो महिलाओं और एक बच्चे के शव रविवार को जिरीबाम में शनिवार को बराक नदी से बरामद किए गए थे, जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले। एक पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि छह शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएमसीएच लाया गया।
जिरी नदी में मिले एक महिला और दो बच्चों के शव का पोस्टमार्टम आज शुरू हो गया, लेकिन एसएमसीएच अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि पोस्टमार्टम पूरा हो गया है या नहीं और रिपोर्ट कब तक आएगी।

मेइती समुदाय के ये सभी लोग सोमवार को एक शरणार्थी शिविर से लापता हो गए। उन्हें कुकी-जो के उग्रवादियों ने तब जिरीबाम के बोकोबेरा से अगवा कर लिया था जब कुकी युवाओं के एक अन्य समूह के साथ सीआरपीएफ की मुठभेड़ चल रही थी। उस मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे।
 
इन 10 कुकी-जो युवकों के शव को शनिवार को हेलीकॉप्टर से असम के सिलचर से चुराचांदपुर ले जाया गया। इन शवों को पोस्टमार्टम एसएमसीएच लाया गया था। एसएमसीएच ने अब तक इन युवाओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी नहीं की है। इससे पहले असम पुलिस ने सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएमसीएच) के बाहर इन युवकों के परिजनों पर लाठीचार्ज किया जो शव सौंपे जाने की मांग कर रहे थे।
असम के पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि शव मणिपुर पुलिस को सौंप दिए जाएंगे और वे इस मामले को उनके समक्ष उठा सकते हैं लेकिन आक्रोशित परिजनों ने यह प्रस्ताव नहीं माना और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला समेत चार पत्रकार शामिल हैं।
 
कछार के पुलिस अधीक्षक नुमाल महट्टा ने इन परिवारों से कहा कि उन्हें चुराचांदपुर में ही शव लेने पड़ेंगे। अंतत: परिवार असम पुलिस के प्रस्ताव पर राजी हो गए। इसके बाद मणिपुर पुलिस और असम पुलिस ने इन शवों को हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंचाने की व्यवस्था की। शनिवार दोपहर को शव चुराचांदपुर पहुंचा दिए गए।
 
इस बीच, जिरी नदी से बरामद तीन शवों का सिलचर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम शुरू हो गया। सूत्रों ने बताया, रिपोर्ट शनिवार या रविवार को उपलब्ध होने की उम्मीद है। शुक्रवार शाम सात बजे सिलचर लाए गए इन (तीनों) शवों के बारे में संदेह है कि वे उन तीन लोगों के हैं जो सोमवार को राहत शिविर से लापता हो गए थे और कथित तौर पर 'उग्रवादियों' द्वारा बंधक बनाए गए थे।
इस बीच, ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि शेष तीन बंधकों के शव भी मिल गए हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जिरीबाम में जरूरी सुविधाएं नहीं होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम एसएमसीएच में किया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने का काम पूरा, जयशंकर ने बताया क्या है भारत का अगला प्लान