कोलकाता। सियालदाह-न्यू जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मेल को बुधवार को दांकुनी स्टेशन पर उस समय रोका दिया गया जब एक यात्री ने उसकी सीट के नीचे एक लावारिस बैग की जानकारी दी। यात्री को इस बैग में बम होने की आशंका थी।
पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि एसी थ्री टियर कोच संख्या बी 2 की एक यात्री ने ट्रेन के सियालदाह स्टेशन से रात दस बजकर पांच मिनट पर निकलने के बाद रेलवे पुलिस को जानकारी दी कि उसकी सीट के नीचे एक लावारिस बैग है और उसे इसमें बम होने की आशंका है।
प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन को दांकुनी स्टेशन पर रोका गया। खोजी कुत्तों और बम निष्क्रिय दस्ते को बुलाया गया और जांच के बाद इसमें कोई बम नहीं मिला। (भाषा)