Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रमजीवी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रमजीवी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप
वाराणसी , मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (11:43 IST)
वाराणसी। नई दिल्ली से बिहार के राजगीर जा रही गाड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार तड़के बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के तत्काल बाद तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली कि ट्रेन में बम रखा हुआ है। इस आधार पर करीब सुबह साढ़े चार बजे वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को जांच के लिए रोका गया।
 
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही डॉग स्वॉयड एवं बम निरोधक दस्ता समेत तमाम संबंधित सुरक्षाकर्मी शिवपुर स्टेशन पर पहुंच गए। आरपीएफ, जीआरपीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय जौनपुर एवं वाराणसी पुलिस की मदद से करीब डेढ़ घंटे तक पूरे ट्रेन की सघन तलाशी ली, लेकिन कहीं भी बम या कोई अन्य संदिग्ध चीज नहीं मिली। जांच के बाद सुबह छह बजकर पांच मिनट पर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के एडीआरएम (लखनऊ) को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन कर के ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी।
 
राजकीय रेलवे पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर के माध्यम से ट्रेम में बम रखे होने की सूचना दी गई थी, उसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि सूचना देने के तत्काल बाद उस मोबाइल फोन को बंद कर दिया गया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नया शराबबंदी कानून बिहार विधानसभा में पारित, नी‍तीश ने कहा- लोगों की परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया