Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

हमें फॉलो करें Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (22:50 IST)
Delhi school News : दिल्ली के रोहिणी के एक निजी स्कूल को शुक्रवार को बम विस्फोट की धमकी का ईमेल मिला। यह स्कूल प्रशांत विहार के उस स्थल के एक किलोमीटर दायरे में है जहां गुरुवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ था। स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई। स्कूल ने सूचना जारी कर अभिभावकों को सुबह 11 बजे तक अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने का अनुरोध किया था।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई। एक अधिकारी के अनुसार, ‘वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल’ (वीजीएस) को सुबह आए बम विस्फोट की धमकी के ईमेल को लेकर दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली। स्कूल उस जगह से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां गुरुवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ था।
 
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई। स्कूल अधिकारियों ने सूचना जारी कर अभिभावकों को सुबह 11 बजे तक अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने का अनुरोध किया था। स्कूल की ओर से अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा गया है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वीजीएस की प्रधानाचार्य डॉ. नमिता सिंघल ने कहा कि स्कूल की आधिकारिक ईमेल पर बम की धमकी मिली।
 
उन्होंने कहा, ईमेल मिलने के बाद हमने सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया। रति अवस्थी की 12 वर्षीय बेटी 7वीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने कहा, हम शहर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बहुत चिंतित हैं। हम अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में कैसे आश्वस्त महसूस कर सकते हैं?
उन्होंने कहा कि कल ही स्कूल से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर प्रशांत विहार में बम विस्फोट हुआ था और आज स्कूल को ही बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा, जैसे ही मुझे बम की धमकी के बारे में स्कूल से संदेश मिला, मैं सन्न रह गई और तुरंत वहां पहुंची। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को स्कूल भेजने के बाद भी वह लगातार खौफजदा रहेंगी।
 
अवस्थी ने कहा, मैं उसकी पढ़ाई नहीं रोक सकती, लेकिन ऐसी खबरें मुझे डरा देती हैं। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह करीब 10.55 सूचना मिली की विद्यालय को बम विस्फोट की धमकी का ईमेल मिला है। बयान में कहा गया, सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, दमकल विभाग, विशेष प्रकोष्ठ, साइबर प्रकोष्ठ और विशेष शाखा के कर्मचारी भी वहां पहुंचे।
इसमें बताया गया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल को खाली करा लिया गया जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने स्कूल की गहन जांच की। वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि यह धमकी भरा ईमेल कहां से और किसने भेजा। तदनुसार इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास गुरुवार को हुए विस्फोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कम तीव्रता वाले इस विस्फोट से करीब 40 दिन पहले इसी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) स्कूल के पास विस्फोट हुआ था।
 
एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी) (सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली शरारत), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा चार और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन के तहत प्रशांत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फेंकने या लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री