Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संभल हिंसा मामला : सपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- सर्वे करवाने वाले अमन शांति के दुश्मन

हमें फॉलो करें संभल हिंसा मामला : सपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- सर्वे करवाने वाले अमन शांति के दुश्मन

हिमा अग्रवाल

, शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (20:19 IST)
Sambhal violence case : मुरादाबाद समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने सुप्रीम कोर्ट के संभल पर दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि हम चीफ जस्टिस साहब को और हाईकोर्ट को धन्यवाद भी देते है कि उन्होंने हमारे देश की शांति को प्यार-मोहब्बत और हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहजीब को बचा लिया है।

सुप्रीम कोर्ट को संभल की निचली अदलत के फैसले में कहीं न कहीं संदिग्धता प्रतीत हुई होगी तभी कहा कि इस मामले को सिविल जज साहब इसको अब नही सुनेंगे। हाईकोर्ट को निर्देश दिया गया है कि इस पूरे प्रकरण में तीन दिन के अंदर मुस्लिम पक्ष की बात को भी सुने और फैसला लें।
ALSO READ: संभल मस्जिद सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश, निचली अदालत न ले कोई एक्शन
इस मामले मे जो भी रिपोर्ट आएं उसे बंद लिफाफे में रखा जाए, सार्वजनिक नही किया जाना चाहिए। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अफसोस प्रकट किया कि जो काम सरकार का है वह अब हाईकोर्ट कर रही है। सर्वे कमीशन को आठ जनवरी तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।

सपा सांसद एसटी हसन ने बेबाकी से कहा कि यदि सर्वे में यह सिद्ध भी हो जाएं कि मस्जिद से पहले यहां हरिहर मंदिर था, तब भी यह मस्जिद गिराई नहीं जा सकती है,  क्योंकि इसके लिए एक्ट है, एक्ट है तो कानून है, जब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट मौजूद है। यह सरकार अमन-शांति को पलीता लगाने का काम कर रही है, देश से बाहर बैठे हुए लोगों का इन पर.नियत्रंण है और वह रिमोर्ट से इनको नियंत्रित कर रहे है, इसकी भी सीबीआई जांच होनी चाहिए की देश को महाशक्ति बनने से कौन रोक रहा है?
ALSO READ: संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? जानिए क्या है संपूर्ण इतिहास और सबूत
सपा सांसद ने कहा कि जो लोग 3500 मस्जिदों और दरगाहों पर सर्वे की बात कर रहें है वह अमन के लुटेरे है। देश की शांति को बर्बाद कर देना चाहते है, लेकिन मुस्लिम समाज को घबराने की जरूरत नही है। यह सर्वे करा लें, सर्वे में कुछ भी आता है तब भी उसके ढांचे में कुछ बदलाव नही हो सकता है। जक्ट और कानून के दायरे मेंं कम होना चाहिए, जिसके लिए हमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट पर पूरा भरोसा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold-Silver Price : महंगा हुआ सोना और चांदी, जानिए क्‍या रहे भाव...