Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर क्यों नहीं हो रहा उपचुनाव?

हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर क्यों नहीं हो रहा उपचुनाव?
webdunia

संदीप श्रीवास्तव

Milkipur by election: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर (Milkipur by election) विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होंगे, जबकि समाजवादी पार्टी और बसपा तो अपने उम्मीदवार भी घोषित कर चुके हैं। जबकि, चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर को छोड़कर राज्य की शेष 9 सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है। राज्य की 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। 
 
क्यों नहीं हो रहा उपचुनाव : दरअसल, चुनाव आयोग की जानकारी सामने आने के बाद प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे बाबा गोरखनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की थी, जिसमें सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गई थी। भाजपा प्रत्याशी के अनुसार सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने अपने नामांकन मे त्रुटिपूर्ण डॉक्यूमेंट लगाया था। मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसके बारे में पूछे जाने पर कहा था कि अदालत में मामला लंबित होने के चलते इस सीट पर उपचुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।
 
इन सीटों पर होना है उपचुनाव : निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट करहल, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, मझवा और फूलपुर के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर का मतों की गिनती होगी। सपा प्रमुख एवं मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से विधायक अखिलेश यादव के कन्नौज, मुरादाबाद जिले के कुंदरकी क्षेत्र से सपा विधायक जियाउर्रहमान के संभल, आंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट से विधायक लालजी वर्मा के आंबेडकरनगर, अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से लोकसभा के सदस्य चुने जाने के बाद ये सीट रिक्त हो गई हैं। कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने की वजह यह सीटें रिक्त घोषित हैं। 
 
इसके अलावा बिजनौर जिले की मीरापुर सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक चंदन चौहान (बिजनौर), गाजियाबाद सदर से भाजपा विधायक अतुल गर्ग (गाजियाबाद), अलीगढ़ जिले के खैर क्षेत्र से भाजपा विधायक अनूप वाल्मीकि (हाथरस), प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रवीण पटेल (फूलपुर), मिर्जापुर के मझवां क्षेत्र के निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के विधायक विनोद कुमार बिंद (भदोही) के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद से विधानसभा की ये सीट रिक्त हैं।
 
जानकारी के मुताबिक सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने अपने नामांकन के समय जो नोटरी लगाई थी उसकी तिथि समाप्त हो चुकी थी। याचिका में भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ ने खुद को निर्वाचित घोषित करने की मांग की थी। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। यही कारण है कि अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है। 
 
क्या कहते हैं राजनीतिक दल : निर्वाचन आयोग द्वारा अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट का कार्यक्रम घोषित नहीं किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को क्या रिपोर्ट दी है? यह स्पष्ट किया जाना चाहिए। वहीं, भाजपा का कहना है कि अवधेश प्रसाद द्वारा दाखिल किए गए नामांकन में जिस व्यक्ति से नोटरी कराई थी, उसका नोटरी का लाइसेंस 5 वर्ष पूर्व निरस्त हो चुका था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बम की धमकी के बाद दिल्ली-शिकागो उड़ान को कनाडा की ओर मोड़ा गया