Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Maharashtra Election : तबादला आदेश का नहीं हुआ पालन, CEC ने मुख्‍य सचिव और DGP से मांगा जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajiv Kumar_Chief Election Commissioner

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (23:38 IST)
Transfer and posting order case : निर्वाचन आयोग ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले के संबंध में दिए गए आदेशों पर अमल करने में विफलता के मद्देनजर शुक्रवार को सख्त संदेश देते हुए राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक (DGP) से स्पष्टीकरण मांगा। महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने शुक्रवार शाम को बताया कि अनुपालन रिपोर्ट सोमवार तक जमा कर दी जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने कड़े शब्दों में लिखे पत्र में कहा कि तीन साल से अधिक समय से अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला करने के लिए 31 जुलाई को दिए गए निर्देश पर राज्य प्रशासन ने अब तक पूरी तरह से अमल नहीं किया है। निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक, उसके निर्देशों पर 31 अगस्त तक पूरी तरह से अमल किया जाना था, लेकिन अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ने आंशिक रिपोर्ट जमा की है, जबकि मुख्य सचिव द्वारा अब भी पूर्ण जवाब देना बाकी है।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई में 100 से अधिक निरीक्षक स्तर के अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों का निर्देश के बावजूद अब तक तबादला नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि ये अधिकारी अहम पदों पर तैनात हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर नाखुशी जताई है।
 
उन्होंने कहा कि निर्देशों के अनुपालन में देरी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की कोशिशों को कमतर करता है। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि निष्क्रियता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य की मुख्य सचिव सौनिक से जब संपर्क किया तो उन्होंने बताया, हम स्थानांतरण एवं पदस्थापन को लेकर अनुपालन रिपोर्ट सोमवार तक जमा कर देंगे।
महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है और इससे पहले चुनाव होने की संभावना है। आयोग फिलहाल राज्य में चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या की तपस्वी छावनी पर कब्जा करना चाहती हैं यूपी की राज्यपाल, परमहंस आचार्य का आरोप