Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंट स्टीफेंस कॉलेज और Delhi-NCR के 2 स्कूलों को बम की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंट स्टीफेंस कॉलेज और Delhi-NCR के 2 स्कूलों को बम की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (12:04 IST)
Delhi-NCR Bomb threats News : दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के 2 स्कूलों को शुक्रवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी के लिए बम निरोधक इकाइयों और श्वान दस्तों को तैनात किया। स्कूल में छानबीन की गई लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। प्रधानाचार्य ने छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा कि स्कूल शुक्रवार को तलाशी के लिए बंद रहेगा।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और मयूर विहार में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल एवं नोएडा में शिव नादर स्कूल को भेजे गए। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) राम बदन सिंह ने बाद में कहा कि शिव नादर स्कूल में छानबीन की गई लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सुबह सात बजकर 42 मिनट पर सेंट स्टीफेंस कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। हमारे बम निरोधक और श्वान दस्ते पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं। पूर्वी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने कहा कि मयूर विहार फेज-1 में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर पुलिस को सूचित किया कि उन्हें परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है।
 
अधिकारी ने कहा कि कई टीम परिसर की जांच कर रही हैं। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सिंह ने बताया कि पुलिस को शिव नादर स्कूल से बम की धमकी के बारे में सूचना मिली थी। श्वान दस्ता, बम निरोधक इकाइयां, दमकल अधिकारी और पुलिस की टीम परिसर में पहुंचीं और जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उन्होंने कहा, यह एक फर्जी ईमेल था, संभवत: किसी छात्र ने भेजा हो। प्रधानाचार्य अंजू सोनी ने छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा कि स्कूल शुक्रवार को तलाशी के लिए बंद रहेगा।
उन्होंने कहा, आपके साथ यह जानकारी साझा करना चाहते हैं कि हमें स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा को लेकर धमकी मिली है। इसलिए सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम तलाशी अभियान पूरा करने के उद्देश्य से पूरे दिन के लिए स्कूल बंद कर रहे हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिजिटल फ्रॉड से निपटने के लिए RBI का बड़ा एक्शन, कार्ड नॉट प्रेजेंट में सुरक्षा की एक ओर लेयर