Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मणिपुर में मोदी की यात्रा से पहले बम बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें मणिपुर में मोदी की यात्रा से पहले बम बरामद
इंफाल , शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (15:29 IST)
इंफाल। पुलिस ने मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली से पहले शुक्रवार को यहां 2 स्थानों से एक हथगोला और एक बम बरामद किया। मोदी गुरुवार को यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
 
बम और हथगोला ऐसे वक्त बरामद किया गया है, जब राज्य के 6 उग्रवादी संगठनों की शीर्ष संस्था ने मोदी की यात्रा के विरोध में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। उग्रवादियों का कहना है कि उनकी यह यात्रा मणिपुर की जनता को धोखा देने के लिए है। प्रधानमंत्री इंफाल पश्चिम जिला स्थित लांगजिंग अचोउबा मैदान में यहां से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे।
 
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भाजपा उम्मीदवार सोइबाम सुभाषचंद्रा के निंगगोमबाम लेइकाई स्थित आवास के गेट के पास चीन निर्मित हथगोला बरामद किया गया है। यह स्थान अचोउबा मैदान से 9 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा भाजपा के एक अन्य कार्यकर्ता ओ. सुनील के थोउबल स्थित आवास के ठीक सामने एक बम बरामद किया गया। यह जगह रैली स्थल से 40 किलोमीटर दूर है। समन्वय समिति की ओर से जारी एक बयान के अनुसार यह बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर मोदी के रवाना होने तक जारी रहेगा। 
 
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हुए पुलिस ने राज्य की राजधानी में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. इबोम्चा की निगरानी तथा डीएसपी थानखोचोन और ओसी थनगंपू की अगुआई में राज्य पुलिस कमांडोज ने तलाशी अभियान चलाया साथ ही घर-घर जाकर सत्यापन किया। 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में दो चरणों में 4 और 8 मार्च को मतदान होना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएमसी चुनाव में जीत का जश्न मना रहे मनसे नेता पर हमला