नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कस्बे रामपुरा में शादी समारोह के दौरान एक रस्म पूरी करना दूल्हे को महंगा पड़ गया। वह शादी के मंडप के बजाय जेल की बैरक में पहुंच गया और शादी भी टूट गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रामपुरा स्थित भोई मोहल्ले में फूलचंद भोई विवाह करने बारात लेकर आया था। तोरण मारने से पहले अंधविश्वास के चलते दूल्हे से खेजड़ी का पौधा अपनी तलवार से काटने की रस्म अदा करने को कहा गया।
दूल्हे ने इस रस्म को निभाने के लिए पौधे पर पूरी शक्ति से तलवार का वार किया। इसी दौरान यह रस्म देखने वहां दुल्हन के एक रिश्तेदार का 10 वर्षीय बेटा हेमंत भोई भी खड़ा था। दूल्हे ने जब पौधे पर तलवार चलाई तो वह तेजी से पौधे को काटते हुए बालक के पेट पर जा लगी। इससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और नीमच के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना से व्यथित दुल्हन पक्ष ने शादी समारोह रोक कर रिश्ता यहीं समाप्त कर दिया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर आज रामपुरा पुलिस ने दूल्हा बनने जा रहे युवक फूलचंद को गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया। (वार्ता)