Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी में दिखा दुल्हन का ड्रामा, फर्श पर बैठकर शराब पीती दिखी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी में दिखा दुल्हन का ड्रामा, फर्श पर बैठकर शराब पीती दिखी
, मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (19:58 IST)
एक शादी में एक दुल्हन ने अजीब सा ड्रामा किया। हाल में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह काफी मजेदार है। इसमें एक दुल्हन बहुत भारी लहंगा पहने हुए है और वह फर्श पर बैठी हुई है। दुल्हन वहीं बैठे-बैठे नाच रही है और गिलास में वाइन के मजे ले रही है।

 
रिश्तेदारों से घबराने के बजाय वीडियो में दुल्हन अपनी ही दुनिया में चिल करती नजर आ रही है और वह पूरे फंक्शन के दौरान लहंगा पहने नजर आती है। इतने भारी कपड़ों में घूमना-फिरना मुश्किल होने पर उसे फर्श पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। फर्श पर बैठने के बाद वह बेफिक्री से शराब का गिलास हाथ में पकड़े है और पार्टी के मूड में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तालिबान को मिला अमेरिका के भारी-भरकम निवेश का फायदा!