Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात के मांगरोल में तेज हवा के कारण नहर में गिरी बहन, भाई बचाने गया तो दोनों डूब गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात के मांगरोल में तेज हवा के कारण नहर में गिरी बहन, भाई बचाने गया तो दोनों डूब गए
, बुधवार, 14 जून 2023 (20:13 IST)
जूनागढ़। गुजरात में चक्रवात बिपारजॉय का खतरा मंडरा रहा है। तटीय जिले तेज हवाओं और बारिश से प्रभावित हुए हैं। जूनागढ़ के मांगरोल में आज तेज हवा चलने से 2 बच्चों की मौत हो गई। शेखपुर गांव में जब एक लड़की नहर में डूब गई तो उसके बड़े भाई ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई। दोनों भाई-बहन की मौत से परिवार और गांव में मातम पसर गया है।

लोगों को तट पर न जाने की सलाह : प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुर गांव निवासी दोनों मृतक भाई-बहन स्कूल में खेलने गए थे। स्कूल के पास नहर है। इसी दौरान तेज हवा के कारण बालिका नहर में गिर गई और उसका भाई उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। हालांकि वह अपनी बहन को नहीं बचा सका और दोनों डूब गए। मांगरोल के तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और लोगों को तट पर न जाने की सलाह दी गई है।

भुज में दीवार गिरने से 2 बच्चों की हुई थी मौत : भुज के लखुरई 4 रास्ता रिहायशी इलाके में कल शाम 4 वर्षीय मोहम्मद इकबाल कुंभार और उसकी 6 वर्षीय चचेरी बहन शहनाज फिरोज कुंभार 10 फुट दूर अपने घर की ओर जा रहे थे, उस समय 2 बच्चे और 32 वर्षीय रोशनबेन तेज हवा के झोंके के कारण दीवार के पास खड़े हो गए, इसी दौरान दीवार ढह गई और दोनों बच्चे और 32 वर्षीय रोशनबेन कुंभार ईंट की दीवार के नीचे दब गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी वाहन से जीके जनरल अस्पताल में रेफर किया गया। जहां इलाज के पहले ही दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला का इलाज चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप दोषी होने के बाद भी लड़ सकते हैं राष्ट्रपति चुनाव