बेंगलुरु। भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा, पार्टी नेता बी. श्रीरामुलू तथा जनता दल (सेक्युलर) के सीएस पुत्तराजू ने शनिवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद कर्नाटक में तीन लोकसभा की सींटे रिक्त हो गई हैं।
येद्दियुरप्पा, श्रीरामुलू तथा पुत्तराजू राज्य में 12 मई को हुए विधानसभा चुनावों में 15वीं विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं, जिसके कारण इन तीनों ने लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है।
येद्दियुरप्पा शिवमोगा जिले के शिकारीपुर सीट, श्रीरामुलू बगलकोटे जिले के मोलकल्मुर तथा पुत्तराजू मांड्या विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं। इन तीनों ने विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेने से पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
राज्य के मुख्यमंत्री पद की 17 मई को शपथ ले चुके येद्दियुरप्पा ने शनिवार को सबसे पहले विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। बाद में श्रीरामुलू तथा पुत्तराजू ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।