अहमदाबाद (गुजरात)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में कच्छ जिले के तट पर भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक क्रीक इलाके से 2 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। बीएसएफ ने मंगलवार को बताया कि जिले के नालिया में वायुसेना स्टेशन ने सोमवार पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर मानवरहित वायुयान का इस्तेमाल कर हरामी नाला के एक क्षेत्र में मछुआरों और मछली पकड़ने की 6 नौकाएं देखीं।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि वायुसेना स्टेशन ने इन नौकाओं की गतिविधियों की जानकारी फौरन बीएसएफ भुज को दी जिसने इलाके में तुरंत एक विशेष अभियान चलाया। इसमें कहा गया है कि भुज बीएसएफ ने 900 वर्ग किलोमीटर तक फैले हरामी नाला इलाके में तत्काल एक विशेष अभियान चलाया। अभी तक बीएसएफ कर्मियों ने 2 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है तथा अभियान अभी चल रहा है।
बीएसएफ ने बताया कि मछुआरों की पहचान यासिन शेख (35) और मोहम्मद शेख (25) के रूप में की गई है। ये दोनों पाकिस्तान के सुजावल प्रांत में जीरो प्वॉइंट के समीप एक गांव के रहने वाले हैं। बीएसएफ ने 5 अगस्त को इसी इलाके से एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा था तथा 5 नौकाएं जब्त की थीं।
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)